बर्ड फ्लू अलर्ट: देहरादून में मुर्गा-मांस और अंडों के प्रवेश पर रोक, पोल्ट्री फार्मों से लिए जाएंगे सैंपल
- ANH News
- 16 अग॰
- 2 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामलों की पुष्टि के बाद, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी एहतियात के तौर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। ज़िलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद में मुर्गों, मुर्गा मांस और अंडों के बाहरी प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।
प्रशासन की यह सख्ती बर्ड फ्लू की संभावित रोकथाम और जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत उठाई गई है। जिलाधिकारी द्वारा गुरुवार को ऋषिपर्णा सभागार में आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों को कड़ी निगरानी और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
पोल्ट्री फार्म्स से लिए जाएंगे सैंपल, रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय:
बैठक में ज़िलाधिकारी ने आदेश दिए कि जिले के सभी 170 पोल्ट्री फार्मों से तीन दिनों के भीतर रैंडम सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे जाएं। इसके साथ ही नियमित निगरानी और स्वास्थ्य परीक्षण जारी रखने को भी कहा गया है।
पशुपालन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम को अलर्ट मोड पर रखते हुए, किसी भी संदिग्ध लक्षण की स्थिति में तुरंत परीक्षण और रोकथाम की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
वन विभाग को भी किया गया सतर्क, मृत पक्षियों की सूचना अनिवार्य:
वन विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह तालाबों, झीलों और नदियों के आसपास रहने वाले पक्षियों की निरंतर स्वास्थ्य निगरानी करे। किसी भी पक्षी के मृत अथवा बीमार पाए जाने की स्थिति में तत्काल सूचना पशु चिकित्सा विभाग को देने के आदेश दिए गए हैं।
यूपी सीमा पर चेक पोस्ट, मीट दुकानों की निगरानी कड़ी:
देहरादून ज़िले की उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित कर दिए गए हैं। इन चेक पोस्टों पर जीवित मुर्गे, मांस और अंडों के प्रवेश पर अग्रिम आदेशों तक रोक लागू रहेगी।
साथ ही, ज़िलाधिकारी ने जनपद में अनधिकृत रूप से संचालित मीट दुकानों को तत्काल सील करने के निर्देश दिए हैं।
पोल्ट्री संचालकों और मीट व्यापारियों को किया जाएगा जागरूक:
सभी एसडीएम, पशु चिकित्साधिकारी और नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि वे पोल्ट्री फार्म संचालकों और मीट व्यापारियों के साथ बैठकें आयोजित कर बर्ड फ्लू से संबंधित जागरूकता बढ़ाएं, और सावधानी बरतने के उपाय साझा करें।
सैन्य संस्थानों को भी किया गया सतर्क:
सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे जनपद में स्थित आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स मुख्यालयों को भी सावधान और जागरूक करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद:
इस आपात बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एस.सी. जोशी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए ये कदम बर्ड फ्लू के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए अत्यंत आवश्यक माने जा रहे हैं। प्रशासन की अपील है कि जनता अफवाहों से बचें, सतर्क रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।





