top of page

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का भव्य स्वागत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 अग॰
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 20 अग॰

ree

डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के उत्तराखंड आगमन पर डोईवाला नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आयोजित हुआ, जहां भाजपा पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं की उपस्थिति रही।


इस अवसर पर अध्यक्ष नेगी ने प्रदेश प्रभारी को डोईवाला क्षेत्र में संगठन के विस्तार और जनसंपर्क गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह स्थानीय स्तर पर पार्टी की जड़ें मजबूत की जा रही हैं और आमजन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


इसके साथ ही, क्षेत्रीय विकास कार्यों को लेकर भी संक्षिप्त और सारगर्भित चर्चा हुई। नेगी ने डोईवाला क्षेत्र में चल रहे तथा प्रस्तावित विकास परियोजनाओं की जानकारी दी और उनके सुचारु क्रियान्वयन के लिए पार्टी नेतृत्व के सहयोग का अनुरोध भी किया।


स्वागत के दौरान राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल और वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल गोला भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने दुष्यंत गौतम का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और उत्तराखंड में संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया।


प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से निष्ठा और सक्रियता के साथ पार्टी के हित में कार्य करते रहने का आह्वान किया और संगठनात्मक मजबूती को प्राथमिकता देने की बात कही।

bottom of page