top of page

BJP के नव पदाधिकारियों ने त्रिवेणी घाट पर की गंगा आरती, जनता सेवा का संकल्प

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 9 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी ने गंगा आरती कर आशीर्वाद लिया. सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने मां गंगा का आशीर्वाद लेते हुए यह संकल्प लिया की जनता की सेवा वह पूरी निष्ठा के साथ करेंगे.


त्रिवेणी घाट पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि गंगा मां के आशीर्वाद से संगठन को नई दिशा और नई ऊर्जा प्राप्त होगी और उनकी कोशिश रहेगी कि मां गंगा की तरह जनता की भलाई में निरंतर लगे रहेंगे और कोशिश करेंगे की जनता की हर समस्याओं का समाधान करें.


इस दौरान गंगा आरती में मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा ध्यानी, देवदत्त शर्मा, विनय कंडवाल, उषा कोठारी, विक्रम नेगी, गणेश रावत, दीवान सिंह रावत, जयंत शर्मा, राजकुमार राज, प्रतीक कालिया, सीमा रानी, आशीष बहुगुणा, प्रदीप नेगी, राहुल अग्रवाल, सुमित पंवार, वंदना स्वामी, विशाल शाही, रोहित भारद्वाज, मनीष क्षेत्री, गोविंद सिंह रावत, मनोज कांबोज, रश्मि देवी, निर्मला उनियाल, दीपक बिष्ट, निशा बिष्ट, अमनदीप नेगी, ममता नायल नितिन सक्सेना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

bottom of page