एक जैसी दो घटना: एक ही उम्र की दो महिलाओं का शव मिलना, चीला पावर हाउस के जलाशय में महिला का शव
- ANH News
- 22 सित॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला पावर हाउस के जलाशय में एक महिला का शव मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने शव जलाशय से निकालकर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। महिला की उम्र करीब 40 से 50 वर्ष के बीच आंकी गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज या कल में ही महिला की मौत गंगा में डूबने से हुई है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि लोगों ने महिला का व चीला शक्ति नहर में बहते हुए देखा था। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की सूचना पर जब तक एसडीआरएफ की टीम शक्ति नहर पहुंची, तब तक महिला का शव पावर हाउस के जलाशय में पहुंच गया।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि महिला का शव कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल महिला की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आसपास के थाना क्षेत्र को भी महिला का शव मिलने की सूचना दे दी गई है। 72 घंटे तक पहचान नहीं होने पर महिला का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट में ही महिला की मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे।





