Uttarakhand: ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन ने सैन्य अस्पताल के नए कमांडेंट की संभाली कमान
- ANH News
- 4 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन ने शनिवार को दून स्थित सैन्य अस्पताल के नए कमांडेंट के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सैन्य अनुशासन और पारंपरिक गरिमा के अनुरूप एक औपचारिक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ब्रिगेडियर परिक्षित सिंह ने उन्हें अस्पताल की कमान सौंपी। समारोह के दौरान कमान दंड का प्रतीकात्मक हस्तांतरण भी संपन्न हुआ, जो नेतृत्व परिवर्तन की सैन्य परंपरा का प्रतीक माना जाता है।
नवनियुक्त कमांडेंट ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन एक कुशल क्लिनिकल फार्माकोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने इससे पहले पुणे स्थित प्रतिष्ठित आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) में फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। अपने पेशेवर अनुभव और चिकित्सा अनुसंधान में गहन विशेषज्ञता के कारण उन्हें सेना के चिकित्सा तंत्र में एक दक्ष और दूरदर्शी अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में दून सैन्य अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं के स्तर और अनुसंधान कार्यों में और अधिक विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं, पूर्व कमांडेंट ब्रिगेडियर परिक्षित सिंह अब चंडीमंदिर स्थित कमान अस्पताल में ब्रिगेडियर-इन-चार्ज (प्रशासन) के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके कार्यकाल में दून सैन्य अस्पताल ने चिकित्सा सुविधाओं के आधुनिकीकरण और रोगी सेवा सुधार के कई नए आयाम स्थापित किए।
कार्यभार ग्रहण समारोह सौहार्द, अनुशासन और परंपरा की भावना के साथ संपन्न हुआ, जिसमें अधिकारियों, चिकित्सकों और कर्मियों ने नए कमांडेंट का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।





