top of page

देशभक्ति की उमंग, BSF जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 14 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

डोईवाला। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग की ओर से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसने सम्पूर्ण क्षेत्र को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। बीएसएफ के जांबाज़ जवानों ने साइकिलों पर सवार होकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगे की शान को गर्व से लहराया।


यह यात्रा बीएसएफ मुख्यालय, माधोवाला डोईवाला से आरंभ हुई, जिसका नेतृत्व इंस्टीट्यूट के विकास अधिकारी ने किया। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों और ग्रामीण गलियों से होती हुई निकली, जहां जगह-जगह पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर तथा जयघोष लगाकर जवानों का उत्साहवर्धन किया।


जवानों के "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" जैसे ऊर्जावान नारों से वातावरण गूंज उठा। हर मोड़ पर नागरिकों की सहभागिता और तालियों की गूंज इस बात का प्रमाण थी कि देश की रक्षा में लगे इन सच्चे सपूतों के प्रति जनमानस कितना सम्मान रखता है।

ree

तिरंगे से सजी साइकिलें, अनुशासित पंक्तियों में चल रहे जवान, और हर चेहरे पर देशभक्ति की चमक – यह दृश्य अत्यंत प्रेरणादायक था। यात्रा का समापन पुनः मुख्यालय में हुआ, जहां सभी जवानों को उनके अद्भुत समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग के डिप्टी कमांडेंट हेमंत कोठियाल समेत अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी और इसे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।

bottom of page