top of page

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बने संसदीय कार्य मंत्री

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 15 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड सरकार में वन, भाषा, तकनीकी शिक्षा और निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल को अब संसदीय कार्य विभाग का भी दायित्व सौंपा गया है। यह महत्वपूर्ण पद डा. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा त्यागपत्र देने के बाद से रिक्त था।


बुधवार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र भेजकर इस बाबत जानकारी दी। पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि उत्तराखंड की पंचम विधान सभा के वर्ष 2025 के 19 अगस्त (मंगलवार) से प्रारंभ होने वाले द्वितीय सत्र के लिए मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों के समस्त प्रश्नों के उत्तर अनुमोदित करने, विधानसभा में प्रश्नों के उत्तर देने तथा समस्त विधायी एवं संसदीय कार्यों के संचालन हेतु वे सुबोध उनियाल को प्राधिकृत करते हैं।


सुबोध उनियाल वर्तमान में वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा और निर्वाचन विभागों के मंत्री हैं और अपने सक्रिय कार्यशैली एवं अनुभव के लिए प्रदेश में पहचाने जाते हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी उनके पास आने से सरकार की विधायी कार्यप्रणाली में मजबूती आएगी तथा विधानसभा में सरकारी संवाद और नीति क्रियान्वयन और प्रभावी ढंग से संचालित होगा।

ree

यह नियुक्ति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से विधायी कार्यों की दक्षता बढ़ाने और विधानसभा में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

bottom of page