top of page

तीर्थनगरी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, THDC में देशभक्ति की अनूठी छटा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 18 अग॰
  • 3 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों तथा सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, तिरंगा यात्राओं और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने देशभक्ति की भावना से सराबोर होकर भागीदारी निभाई।


टीएचडीसी में राष्ट्रभक्ति की अनूठी छटा

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर.के. विश्नोई ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा, “हम सौभाग्यशाली हैं कि स्वतंत्र भारत में जन्मे हैं। यह आजादी उन वीर सेनानियों के बलिदान का परिणाम है, जिन्हें देश कभी भुला नहीं सकता।”


इस अवसर पर टीएचडीसी हाई स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ, दौड़ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने कर्मचारियों से एकजुटता, ईमानदारी और नवाचार की भावना से कार्य करते हुए आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।


निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग, मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ए.एन. त्रिपाठी समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


एम्स ऋषिकेश में तिरंगा यात्रा और सम्मान समारोह


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में आयोजित समारोह में निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया। उन्होंने इसे “भारत के लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव” बताते हुए कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए केवल ज्ञान नहीं, बल्कि उचित व्यवहार, संवेदनशीलता और समर्पण भी आवश्यक है।


इस अवसर पर संस्थान परिसर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई और विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


समारोह में डीन (अकादमिक) प्रो. जया चतुर्वेदी, डीन (रिसर्च) प्रो. शैलेन्द्र हांडू, डॉ. मीनाक्षी धर, डॉ. संजीव मित्तल, डॉ. रविकांत, प्रो. स्मृति अरोड़ा, ले. कर्नल राजेश जुयाल (सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर), कमांडेंट अनिल चन्द्र सिंह (मुख्य सुरक्षा अधिकारी) सहित अनेक फैकल्टी और अधिकारी उपस्थित रहे।


विद्यालयों में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम:

निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। महंत बाबा राम सिंह, संत जोध सिंह महाराज, एवं ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी पंवार की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।


प्रधानाचार्य ललिता कृष्णास्वामी ने देश की आजादी, शिक्षा और राष्ट्रीय कर्तव्यों पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।


इसी प्रकार डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, गुमानीवाला में भी उत्सव का माहौल रहा। प्रधानाचार्य शिव सहगल द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बच्चों ने मनमोहक देशभक्ति गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता का संदेश दिया।


रायवाला में पूर्व सैनिकों ने किया तिरंगा फहराया, अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि:

ब्लॉक रायवाला में पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक संगठन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कै. गंगा प्रसाद उनियाल (संरक्षक), महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला नौटियाल, प्रतीतनगर ग्राम प्रधान राजेश जुगलान, संगठन अध्यक्ष ऋषिराम शर्मा, वीरांगना बहनें और अनेक पूर्व सैनिक सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


समारोह में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदानों को याद किया गया। उपस्थित जनसमूह ने "देश नहीं झुकने दूंगा, देश नहीं रुकने दूंगा" का संकल्प लिया।


ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस न केवल एक सरकारी परंपरा के रूप में बल्कि राष्ट्रीय चेतना और जन सहभागिता के उत्सव के रूप में मनाया गया। हर वर्ग, हर संस्था ने राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण की भावना के साथ भागीदारी निभाई, जिससे यह दिन ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बन गया।

bottom of page