औली में हिमालयन कप स्कीइंग चैंपियनशिप का आगाज, बच्चों का शानदार प्रदर्शन, 4 वर्षीय सूर्यांश ने जीता दिल
- ANH News
- 21 मार्च
- 2 मिनट पठन

Chamoli: औली में बृहस्पतिवार से दो दिवसीय राज्यस्तरीय हिमालयन कप स्कीइंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। पहले दिन चिल्ड्रन और सब जूनियर कैटेगरी के खिलाड़ियों ने औली टॉप की बर्फीली ढलानों पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। शुक्रवार को अंडर-18 और ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, और उसी दिन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता का आयोजन स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली द्वारा किया जा रहा है। औली के प्रसिद्ध नंदा देवी इंटरनेशनल स्कीइंग स्लोप पर बर्फ की कमी के कारण यह प्रतियोगिता औली टॉप की प्राकृतिक ढलानों पर आयोजित की जा रही है। पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग में चिल्ड्रन और सब जूनियर कैटेगरी (अंडर-12 आयु वर्ग) के बीच रोमांचक मुकाबले हुए।
स्कीइंग की रोमांचक रेस
स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन 10 नंबर टावर के पास किया गया, जहां बर्फ से ढकी हुई ढलान पर 500 मीटर लंबा ट्रैक तैयार किया गया था। खिलाड़ी स्लोप के टॉप से शुरुआत करते हुए 10 नंबर टावर तक स्कीइंग करते पहुंचे। पहले दिन जूनियर और सब जूनियर वर्ग के 18 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने कौशल से सबको प्रभावित किया।
चार वर्षीय सूर्यांश ने जीता सबका दिल
इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया चार वर्षीय सूर्यांश भुजवाण ने, जिन्होंने न केवल स्कीइंग प्रतियोगिता में भाग लिया बल्कि स्कीइंग भी की। उनका स्कीइंग करते हुए प्रदर्शन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना। इसके अलावा, आठ वर्षीय अदिति मींगवाल, देवांग भट्ट, रुद्रांश बिष्ट, शिवांश बिष्ट और ओम पंवार जैसे प्रतिभाशाली बच्चों ने भी अपनी-अपनी श्रेणियों में भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आयोजन में मौजूद प्रमुख व्यक्ति
इस मौके पर स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार, सचिव संतोष कुंवर, तकनीकी अधिकारी अंशुमन बिष्ट, महेंद्र भुजवाण, रविंद्र कंडारी, रेस अधिकारी दिनेश भट्ट, प्रमोद पंवार, प्रियांशी भट्ट, आरती भुजवाण, संगीता भट्ट और अनुज भुजवाण समेत कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का उद्देश्य उत्तराखंड में स्कीइंग खेल को बढ़ावा देना है, और इसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।





