CM धामी ने कराटे चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
- ANH News
- 14 जुल॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में श्रीलंका में आयोजित 22वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में पदक विजेता उत्तराखंड के खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश डोभाल के नेतृत्व में ऋषिकेश के प्रतिनिधि खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की और अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया।
स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री धामी ने कराटे खिलाड़ियों वेदांश जोशी, कीर्तिका नेगी और सार्थक सेमवाल को सम्मानित करते हुए उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को देश और राज्य का नाम गर्व से रोशन करने के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
22वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप की जानकारी
इंडिया टीम के कोच विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 17 मई को श्रीलंका के कैंडी इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप में नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका समेत लगभग 500 कराटे खिलाड़ी भाग लेकर अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते पदक
भारत की टीम में शामिल उत्तराखंड के तीन प्रमुख खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:
वेदांश जोशी और कीर्तिका नेगी ने स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य का नाम ऊँचा किया।
वहीं, सार्थक सेमवाल ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया।
प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने का संदेश
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड खेलों के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है और सरकार खिलाड़ियों के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए निरंतर समर्थन जारी रखेगी।
राज्य मंत्री गिरीश डोभाल ने भी खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।