top of page

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के बाद प्रशासन ने संभाला मोर्चा, शुरू हुई मजिस्ट्रियल जाँच

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 29 जुल॰
  • 2 मिनट पठन
ree

हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार अपराह्न हुई भगदड़ की घटना में घायल हुए 15 लोगों को बेहतर उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति जानने एवं उनके इलाज की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एम्स पहुंचे।


मुख्यमंत्री ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डा. मधुर उनियाल से घायलों की चिकित्सा स्थिति एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घायलों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि राज्य सरकार पूरी मजबूती से दुर्घटना पीड़ितों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी घायलों को उच्चतम स्तर का चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह को निर्देशित किया कि चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम 24 घंटे घायलों के इलाज और देखरेख के लिए तैनात रहे। वहीं, हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी एम्स पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। इस दौरान राजेंद्र सिंह बिष्ट, रविंद्र राणा सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी घायलों से मिलने के लिए एम्स का दौरा किया। उन्होंने परिजनों से भेंट कर आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया तथा डॉक्टरों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने इस दुर्घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और प्रदेश सरकार से घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिलाने की अपील की।


एम्स ऋषिकेश में भर्ती 15 घायलों का विवरण और उपचार की स्थिति

एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों में विभिन्न उम्र और राज्यों के लोग शामिल हैं, जिनमें मुख्यतः हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं उत्तराखंड के निवासी हैं। घायलों की सूची इस प्रकार है:


इंद्र (60), पुत्र महादेव, रिसालू रोड, पानीपत, हरियाणा


शीतल (17), पुत्री तेजपाल, रामपुर, उत्तर प्रदेश


अर्जुन (25), पुत्र सूरज, सिविल लाइन, मुरादाबाद, यूपी


राज कुमार (14), पुत्र निदेश साह, मोतिहारी, बिहार


रोहित शर्मा (22), पुत्र कमलेश शर्मा, मैनपुरी, यूपी


काजल (25), पुत्री अर्जुन, सिविल लाइन, मुरादाबाद, यूपी


अनुज (20), पुत्र अर्जुन, मुरादाबाद, यूपी


एकांक्षी (2), पुत्री संजीव कुमार, धामपुर, यूपी


संदीप (25), पुत्र रमेश कुमार, मुरादाबाद, यूपी


रोशन (55), अमरोहा


दीक्षा (21), रामपुर, यूपी


कविता (23), बागपत


प्रीति (6), राजीवपुर देहात


फूलमती (52), लखनऊ, यूपी


मीरा (28), मुरादाबाद, यूपी


एम्स प्रशासन के अनुसार, घायलों में से इंद्र, शीतल, अनुज, काजल, रोशन, रोहित, संदीप एवं राज कुमार को आवश्यक उपचार के पश्चात उनकी स्थिति में सुधार होने पर रविवार शाम तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है और चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

bottom of page