top of page

रेहड़ी-ठेली वालों के लिए खुशखबरी, इनके रोजगार को भी मिलेगी वरीयता

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 28 अग॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 29 अग॰

ree

ऋषिकेश: नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में सड़कों के किनारे रेहड़ी-ठेली पर रोजगार करने वाले व्यवसायियों को व्यवस्थित करने और उन्हें वैध व सुविधाजनक स्थान उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम द्वारा जल्द ही वेंडिंग जोन (Vending Zones) विकसित किए जाएंगे, जहाँ इन व्यवसायियों को कार्ट सुविधा, बिजली, पेयजल, शौचालय और स्वच्छता जैसी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


वेंडिंग जोन से व्यवसायियों को मिलेगा स्थायी समाधान

इस संबंध में दूनमार्ग स्थित एक मैरिज हॉल में नगरीय फेरी व्यवसायी बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम के अधिकारी और शहरभर से आए रेहड़ी-ठेली व्यवसायी शामिल हुए। नगर आयुक्त ने बताया कि प्रारंभिक चरण में तीन प्रमुख स्थानों –


हरिद्वार बाईपास मार्ग,


बैराज रोड, और


चंद्रभागा क्षेत्र –

को वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किया जाएगा।


आगे चलकर कुल आठ स्थानों पर वेंडिंग जोन तैयार करने की योजना है।


पुराने व्यवसायियों को दी जाएगी वरीयता

नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि इस योजना में वर्षों से इस कार्य में संलग्न लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे उन्हें स्थायी और सुरक्षित व्यापार स्थल मिलेगा, साथ ही वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।


"हमारा उद्देश्य है कि सड़कों पर अव्यवस्थित व्यापार से ट्रैफिक प्रभावित न हो और साथ ही फेरी व्यवसायियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक व्यापारिक वातावरण मिले," – नगर आयुक्त


सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा होगी सुनिश्चित

वेंडिंग जोन में न केवल बिजली, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी, बल्कि निगम द्वारा इनके रख-रखाव और सफाई की भी नियमित व्यवस्था की जाएगी। इससे जहां एक ओर शहरी सौंदर्य बना रहेगा, वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु रहेगी।


व्यवसायियों से लिए गए सुझाव, जल्द होगी योजना की शुरुआत

बैठक के दौरान नगर निगम अधिकारियों ने उपस्थित व्यवसायियों को योजना की जानकारी देने के साथ-साथ उनके सुझाव भी आमंत्रित किए, ताकि योजना को जमीनी आवश्यकताओं के अनुसार और अधिक उपयोगी व व्यवहारिक बनाया जा सके।


उपस्थित अधिकारीगण:

इस बैठक में नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख हैं:

सहायक नगर आयुक्त – रमेश रावत

कर अधीक्षक – अनिल पंत

स्वच्छता निरीक्षक – अभिषेक मल्होत्रा

निगम प्रतिनिधि भारती सहित अन्य अधिकारी

bottom of page