देहरादून के बाद चमोली में फटा बादल, 12 मकान तबाह, 10 लोग मलबे में दबे
- ANH News
- 18 सित॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड में लगातार बरसात के चलते जगह-जगह पहाड़ गिरने और बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं. एक दिन पहले देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से जान-माल का नुकसान झेला था. वहीं बुधवार को चमोली में देर रात करीब 2:30 बजे बादल फट गया जिससे भारी तबाही हुई हैं. इसमें 12 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं और 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका हैं. इस तबाही में कई जगह घरों का पूरी तरह से नामोनिशान ख़त्म हो चुके हैं जिसके कारण लोगों को सड़कों का सहारा लेना पड़ा हैं.
जिला प्रशासन के मुताबिक इस तबाही में दिल्ली के अधिकांश सड़कों को नुकसान पहुंचा है जिससे राहत कार्य करने में दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है. वही तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि प्रभावित इलाकों में प्रशासन की टीम को भेज दिया गया है. मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अपने कार्यों में जुटी है.





