top of page

मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों से की मुलाकात, भावुक होकर रो पड़े लोग

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 25 अग॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 26 अग॰

ree

चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र का स्थलीय और हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कुलसारी स्थित आपदा राहत केंद्र में पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।


भावुक हुए लोग, आंखों में छलक आए आंसू-

मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर कई आपदा पीड़ित भावुक हो उठे। उनकी आंखों में आंसू छलक आए। मुख्यमंत्री धामी ने सभी को सांत्वना देते हुए कहा,

"सरकार हर मुश्किल घड़ी में आपके साथ खड़ी है। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है, और हम आपको अकेला नहीं छोड़ेंगे।"


आपदा राहत कार्यों की समीक्षा और चेक वितरित-

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आपदा में प्रभावित सात परिवारों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह आपदा कई परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आई है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर चला रही है।


मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को 24x7 अलर्ट मोड में रहकर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हर प्रभावित व्यक्ति तक सहायता जल्द से जल्द पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए।”


पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता-

मुख्यमंत्री ने आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों और मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की तत्काल राहत राशि दिए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।


स्थलीय और हवाई निरीक्षण: स्थिति की जमीनी हकीकत का लिया जायज़ा-

मुख्यमंत्री धामी ने थराली पहुंचकर लोअर बाजार सहित आस-पास के प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर और बेतालेश्वर महादेव मंदिर का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कुलसारी से चेपड़ो तक हवाई सर्वेक्षण किया और फिर देहरादून के लिए रवाना हो गए।


राहत कार्यों में तेजी, मेडिकल टीमें सक्रिय-

मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत कार्यों में तेजी लाई गई है। घायलों के इलाज के लिए मेडिकल टीमें प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं। कई गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि “जल्द ही सभी व्यवस्थाएं सुचारू कर दी जाएंगी।”



सड़क और बिजली आपूर्ति बहाली पर विशेष ज़ोर-

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रशासन ने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों को बहाल करने का कार्य तेज कर दिया है। कुछ मार्ग पहले ही सुचारू हो चुके हैं और शेष पर कार्य जारी है।

उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति को भी पुनः सामान्य कर दिया जाएगा, जिससे जनजीवन को राहत मिल सके।


थराली की यह आपदा जहाँ एक ओर अनेक परिवारों के लिए गहरी पीड़ा लेकर आई है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की त्वरित सक्रियता, जमीनी निरीक्षण और राहत कार्यों की निगरानी से प्रभावितों को आशा की किरण मिली है।

सरकार की प्राथमिकता अब यह सुनिश्चित करना है कि हर पीड़ित तक मदद पहुँचे, और क्षेत्र में सामान्य जनजीवन यथाशीघ्र बहाल हो।

bottom of page