Uttarkashi disaster: स्यानाचट्टी में हुए नुकसान का तत्काल हो आकलन, अधिकारी जल्दी सौंपे रिपोर्ट
- ANH News
- 28 अग॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 29 अग॰

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्यानाचट्टी क्षेत्र में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है तथा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
यमुना नदी में बनी अस्थायी झील पर जताई चिंता:-
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्यानाचट्टी के पास यमुना नदी में कुपड़ा खड्ड (गदेरे) से आए भारी मलबे के कारण नदी के प्रवाह में आए अवरोध और उससे बनी अस्थायी झील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि-
-नदी मार्ग में जमा गाद को शीघ्र हटाया जाए,
-झील के मुहाने को चौड़ा किया जाए,
-जल निकासी की व्यवस्था त्वरित और सुरक्षित तरीके से सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई बड़ा खतरा उत्पन्न न हो।
-कुपड़ा-कुंशाला पुल का होगा शीघ्र पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने कुपड़ा-कुंशाला पुल का भी स्थलीय निरीक्षण किया जो आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि:
-पुल निर्माण के लिए शीघ्र कार्यदायी संस्था नामित की जाए,
-निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाए,
-जब तक पुल पुनः निर्मित नहीं होता, तब तक एक व्यवस्थित वैकल्पिक पैदल मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
-भूस्खलन से अवरुद्ध मार्गों को शीघ्र खोले जाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूस्खलन के कारण अनेक स्थानों पर मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे आमजन और विशेष रूप से तीर्थयात्रियों को कठिनाई हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि:
-यमुनोत्री मार्ग सहित सभी अवरुद्ध मार्गों को शीघ्र खुलवाया जाए,
-आवागमन सुचारू किया जाए ताकि यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न हो।
-आलू किसानों को राहत: एमएसपी घोषित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि आपदा के कारण आवाजाही में आई बाधा से प्रभावित आलू किसानों को राहत दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को—
-आलू की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करने,
-फसल के नुकसान का समुचित आकलन करने,
-और किसानों को यथाशीघ्र सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जताया संकल्प: सरकार हर पीड़ित के साथ:-
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ है। आपदा से हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर, प्रभावितों को हरसंभव सहायता और पुनर्वास उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है और राहत व पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।





