top of page

हरिद्वार में गंगा घाट पर झाड़ू लगाते दिखे CM धामी, कांवड़ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 जुल॰
  • 2 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा से पूर्व हरिद्वार स्थित गंगा घाट पहुंचकर स्वच्छता अभियान में स्वयं भाग लिया। उन्होंने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत मिशन को जन-आंदोलन का रूप देने का संदेश दिया। इस दौरान घाट की सफाई करते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि कांवड़ यात्रा के दौरान घाटों व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखें।


एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधरोपण

हरिद्वार स्थित मेला नियंत्रण भवन परिसर में मुख्यमंत्री धामी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु चलाए जा रहे "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा:


"माँ और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा धर्म और कर्तव्य है। इस अभियान का उद्देश्य भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा सके।"


मुख्यमंत्री ने इस पहल को ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरण असंतुलन से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


गंगा घाट पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

इसके पश्चात मुख्यमंत्री सीसीआर के पास स्थित गंगा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए खुद झाड़ू लगाई और सभी को साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि:


'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सतत प्रयासरत है।'


श्रद्धालुओं से सीधा संवाद, व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक

गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालु जब मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर चौंक गए तो उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाए। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री की सादगी, विनम्रता और सहजता की खुले दिल से सराहना की।


मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से यात्रा अनुभव, सुविधाएं, खान-पान, यातायात और ठहराव की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए 'देवभूमि' की व्यवस्थाओं को सराहनीय बताया।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह प्रयास प्रशासनिक कार्य, पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक सहभागिता का बेहतरीन उदाहरण है। गंगा घाट पर झाड़ू लगाने और पौधरोपण जैसे कार्यों के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि पर्यावरण और स्वच्छता के लिए नेतृत्व सिर्फ निर्देश देने से नहीं, बल्कि स्वयं उदाहरण बनकर करना होता है।

bottom of page