top of page

देहरादून से बंगलूरू के लिए सीधी उड़ान, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 16 सित॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 17 सित॰

ree

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से टेक हब बंगलूरू के लिए सीधी हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। सोमवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। फ्लैग ऑफ समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से पर्यटन को नई गति मिलेगी, साथ ही रोजगार, निवेश और व्यापार के लिए भी नए अवसर खुलेंगे।


मुख्यमंत्री धामी ने बंगलूरू को जोड़ने वाली इस सीधी उड़ान को प्रदेश के युवाओं, उद्यमियों, आईटी विद्यार्थियों और पर्यटकों के लिए "सुविधा का नया अध्याय" बताया। उन्होंने कहा कि यह सेवा उत्तराखंड को दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी, जिससे न केवल आवाजाही आसान होगी, बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।


धामी ने यह भी उल्लेख किया कि उनकी सरकार ने बीते वर्षों में हवाई संपर्क को सशक्त बनाने के लिए कई नीतिगत और आधारभूत कदम उठाए हैं। पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर और नैनीसैनी जैसे छोटे हवाई अड्डों को सक्रिय किया जा रहा है, जबकि देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। इसके अलावा, कुमाऊं क्षेत्र में पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार की प्रक्रिया भी तेज़ी से आगे बढ़ रही है, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी।


एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने जानकारी दी कि देहरादून से बंगलूरू की पहली उड़ान सोमवार को दोपहर 4:30 बजे रवाना हुई और शाम 7:30 बजे बंगलूरू पहुंची। उन्होंने बताया कि यह उड़ान न केवल सीधी यात्रा का विकल्प है, बल्कि बंगलूरू के माध्यम से देश के 18 अन्य शहरों जैसे चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझिकोड, विजयवाड़ा, रांची और विशाखापत्तनम के लिए भी सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करती है।


यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं भी इस सेवा का हिस्सा हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सीधे बुकिंग करने वाले यात्रियों के लिए मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर कई आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। इनमें 20 प्रतिशत तक की छूट, नेट बैंकिंग पर शून्य सुविधा शुल्क, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और सशस्त्र बलों के लिए विशेष किराया छूट, और प्री-बुक हॉट मील पर 50 प्रतिशत की छूट शामिल है। साथ ही, मास्टरकार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर घरेलू उड़ानों पर ₹250 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ₹600 तक की छूट दी जा रही है।


उत्तराखंड की जनता के लिए यह सेवा केवल एक नई यात्रा सुविधा नहीं है, बल्कि यह राज्य को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की दिशा में एक और ठोस कदम है- जिससे न केवल आवागमन सहज होगा, बल्कि राज्य की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।

bottom of page