29 अक्तूबर को कमर्शियल ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की कई मांगो के साथ चक्का जाम की तैयारी
- ANH News
- 25 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 26 अक्टू॰

ऋषिकेश: 29 अक्टूबर को उत्तराखंड के गढ़वाल परिक्षेत्र में कमर्शियल ट्रांसपोर्ट कारोबारी अपनी विभिन्न मांगों के साथ चक्का जाम करेंगे। इस चक्काजाम के दौरान एम्बुलेंस
और दूध के साथ इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही सुचारु रहेगी।
चक्काजाम को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले बस, ट्रक, डंपर, टैक्सी, ई रिक्शा, ऑटो, टेंपो यूनियनों के पदाधिकारियों ने टीजीएमओ कार्यालय में बैठक की।
इस बैठक में परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि 29 अक्टूबर को होने वाले चक्का जाम में श्रीनगर, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, मसूरी, उत्तरकाशी, टिहरी पौड़ी जिले की सभी परिवहन संस्थाएं अपना सहयोग देगी। जरूरत पड़ने पर कुमाऊं क्षेत्र को भी आगामी आंदोलन में शामिल किया जाएगा।
क्या है मांग:-
परिवहन कारोबारियों की पहली मांग ऋषिकेश स्थित एआरटीओ कार्यालय में बनाए गए फिटनेस सेंटर को जल्द चालू करने की है। इसके अलावा चारधाम यात्रा नहीं चलने की वजह से कमर्शियल वाहनों पर दो साल के टैक्स की छूट, हर साल 5% टैक्स बढ़ाने के नियम को खत्म करने के साथ उत्तराखंड में रजिस्टर्ड हो रहे वाहनों के लिए जो नीति राज्य में लागू होती है, वही नीति ऑल इंडिया परमिट लेने वाले वाहनों पर भी लागू करने की मांग है।





