पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि, कांग्रेस भवन में आयोजित हुई सभा
- ANH News
- 21 अग॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 22 अग॰

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सभा की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल और नगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राजीव गांधी न केवल भारत के छठे प्रधानमंत्री थे, बल्कि वे विश्व के सबसे युवा प्रधानमंत्रियों में से एक थे, जिन्होंने मात्र 40 वर्ष की आयु में यह सर्वोच्च पद संभाला।
उन्होंने कहा कि 20 अगस्त, 1944 को जन्मे राजीव गांधी ने 1984 में इंदिरा गांधी की दुखद हत्या के बाद प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली। उनका नेतृत्व भविष्य-दृष्टि से परिपूर्ण था और उन्होंने भारत में सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर शिक्षा, संचार क्रांति और पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए।
मोहित उनियाल ने कहा, "राजीव गांधी युवाओं की ऊर्जा में देश का भविष्य देखते थे। उन्होंने भारत को 21वीं सदी में ले जाने की नींव रखी, जिससे आज का डिजिटल और सशक्त भारत संभव हो पाया है।"
इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, शैलेन्द्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, देवेंद्र कुमार प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, सूरत सिंह कोहली, राजेंद्र कोठारी, प्यारेलाल जुगरान, रुकम पोखरियाल, मनीष जाटव, मधु जोशी समेत अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर राजीव गांधी के योगदानों को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सभा का वातावरण भावुकता और सम्मान से परिपूर्ण था, जहाँ कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के सपनों के भारत को साकार करने के लिए एकजुटता और सेवा भावना के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।





