उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, ऋषिकेश AIIMS के दो डॉक्टर भी हुए संक्रमित
- ANH News
- 31 मई
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, जिसमें ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जिनमें से 6 केस एक्टिव हैं।
एम्स के डॉक्टर और हेल्थ वर्कर भी चपेट में
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को 19 संदिग्ध मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जिनमें से पांच सैंपल पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित पाए गए मरीजों में दो स्थानीय निवासी हैं, जबकि अन्य तीन हाल ही में हैदराबाद, बेंगलुरु और बिजनौर की यात्रा करके लौटे हैं।
इन मामलों में विशेष चिंता का विषय यह है कि ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए एक बड़ा अलार्म है।
एक मरीज अस्पताल में भर्ती, बाकी होम आइसोलेशन में
छह एक्टिव मरीजों में से एक को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल, देहरादून में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी पांच मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
प्रदेश भर में मेडिकल अलर्ट, सावधानी की अपील
प्रदेश में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड से निपटने के लिए सभी तैयारियों को और तेज कर दिया गया है। साथ ही, आमजन से भी भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसे बुनियादी नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
मुख्य बिंदु संक्षेप में:
कुल कोरोना मरीज: 10
एक्टिव केस: 6
एम्स ऋषिकेश: 2 डॉक्टर, 1 स्टाफ नर्स संक्रमित
भर्ती मरीज: 1 (इंदिरेश अस्पताल)
होम आइसोलेशन में: 5 मरीज
चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया
सभी नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील





