पुलिस में उत्कृष्ट सेवा के लिए सीओ संदीप नेगी और इंस्पेक्टर राजेंद्र खोलिया सम्मानित
- ANH News
- 16 अग॰
- 1 मिनट पठन

देहरादून: 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी दीपम सेठ ने उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
15 अगस्त के मौके पर शुक्रवार को पुलिस में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी को डीजीपी दीपम सेठ और रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस में उत्कृष्ट सेवा प्रदर्शन के लिए देहरादून पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी और आरक्षित चालक दिनेश सिंह को 'डीजीपी डिस्क गोल्ड सम्मान' से नवाजा गया।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशिष्ट सेवा के लिए रायवाला थाना के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया।





