top of page

चंद्रभागा में डूबे दंपति, हरिद्वार में मिला पत्नी का शव, पति अभी तक लापता

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: शुक्रवार की शाम ऋषिकेश में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जहां गंगा की सहायक नदी चंद्रभागा के तेज बहाव में एक पति-पत्नी बह गए। घटना उस समय घटी जब दोनों मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहे थे और उन्हें एक बरसाती नदी को पार करना पड़ा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 6:15 बजे, गली नंबर 22, चंद्रेश्वर नगर के निवासी पिंटू और उसकी पत्नी लक्ष्मी, त्रिवेणी घाट से दिहाड़ी का कार्य समाप्त कर वापस लौट रहे थे। चंद्रेश्वर नगर पहुंचने के लिए दोनों को एक बरसाती नदी पार करनी थी, जो इन दिनों गंगा में मिलकर अत्यंत उफान पर है।


जैसे ही दोनों नदी पार करने लगे, लक्ष्मी का पैर फिसल गया और वह बहाव में बहने लगी। यह देखकर पिंटू ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज धारा ने पिंटू को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों तेज बहाव में गायब हो गए।


हादसे की सूचना मिलते ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका था।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसाती नालों और खतरनाक घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


यह हादसा ना केवल दुखद है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि मानसून के मौसम में नदी-नालों की अनदेखी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है।

bottom of page