top of page

ऋषिकेश में सनसनीखेज वारदात: नोएडा के युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुए हमलावर

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 मई
  • 2 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र स्थित डेक्कन वैली सोसायटी में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की उसके फ्लैट के बाहर बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नोएडा सेक्टर-61 निवासी नितिन देव (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से ऋषिकेश में रहकर एक रेस्टोरेंट चला रहे थे।


चार गोलियां, सिर और सीने पर वार

पुलिस के अनुसार, घटना देर रात करीब 10:45 बजे के आसपास हुई। बदमाशों ने नितिन के सिर और सीने में बेहद करीब से चार गोलियां दागीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


मौके से मिले सबूत

घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को तीन-चार खोखे, एक जिंदा कारतूस और एक हथौड़ा बरामद हुआ है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे।


सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध

सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी पर भागते हुए दिखाई दिए। उनके हाथों में कुछ सामान भी नजर आया है, जिसे पुलिस अहम सुराग मान रही है।


अकेले रहते थे नितिन, चार फ्लैट के मालिक

बताया जा रहा है कि नितिन वर्ष 2015 से ऋषिकेश में रह रहे थे और यहां उन्होंने डेक्कन वैली सोसायटी में चार फ्लैट खरीद रखे थे। इनमें से कुछ को उन्होंने किराये पर दे रखा था, जबकि एक फ्लैट में वे स्वयं अकेले रहते थे। हत्या उनके उसी फ्लैट के बाहर की गई।


पुलिस जांच तेज

घटना की सूचना मिलते ही सीओ नरेंद्रनगर डीएस भंडारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है।


शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हत्याकांड ने स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

bottom of page