अब हाईटेक जर्मन मशीनों से देहरादून की सड़कें चमकेगी
- ANH News
- 12 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 13 सित॰

देहरादून नगर निगम ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जर्मन तकनीक से बनी अत्याधुनिक स्वीपिंग मशीनें खरीदी हैं। गुरुवार को ये मशीनें देहरादून पहुंच गईं, जो जल्द ही सड़कों की सफाई में अपना योगदान देना शुरू करेंगी।
ये मशीनें तकनीकी रूप से बहुत ही उन्नत हैं और एक दिन में कई किलोमीटर तक सड़कें साफ कर सकेंगी, जिससे शहर की सफाई कार्य क्षमता में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी। खास बात यह है कि वीआईपी मूवमेंट जैसे आयोजनों के दौरान भी कम समय में व्यापक क्षेत्र की सफाई की जा सकेगी। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन मशीनों से मुख्य रूप से शहर की प्रमुख सड़कों की सफाई की जाएगी, जिससे प्रदूषण और धूल के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी।
नगर निगम द्वारा इन मशीनों का जल्द ही ट्रायल किया जाएगा, और ट्रायल के सफल होने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर इनके उपयोग की शुरुआत की जाएगी। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि मशीनों की क्षमता और कार्यक्षमता का परीक्षण कर इसके बाद ही इनसे काम लेना शुरू किया जाएगा ताकि सफाई व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित हो सके।
यह जर्मन तकनीक वाली स्वीपिंग मशीनें करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की कीमत से खरीदी गई हैं। ये मशीनें न केवल सड़कों पर जमा कूड़ा-करकट, धूल और अन्य अवशेषों को प्रभावी ढंग से साफ करेंगी, बल्कि शहर के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह प्रयास देहरादून को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।





