आज से श्रीझंडे जी मेले का आगाज, दरबार साहिब में आयी आस्था की बाढ़, लगा संगत का जमावड़ा
- ANH News
- 19 मार्च
- 1 मिनट पठन

देहरादून: श्रीझंडे जी का मेला आज से प्रारंभ होने जा रहा है. मेले के लिए आरोहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दरबार साहिब के सैकड़ों की संख्या में संगत पहुंची है. जयकारों के उद्घोष से दरबार साहिब गूंज उठा. महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रीझंडे जी उतारे गए
पुरानी परंपरा के मुताबिक इस बार श्री झंडे जी के ध्वजदंड को बदला जायेगा। दरबार साहिब में आज सुबह सात बजे से श्री झंडे जी के आरोहण के विधि-विधान की प्रक्रिया शुरू हो गई।
बता दें किआज तड़के पहले पुराने झंडे जी को उतारा गया। जबकि इससे पहले श्री महंत ने संगत को गुरु मंत्र दिया। अब महंत देवेंद्र की अगुवाई में दोपहर 2 से चार बजे के बीच श्री झंडे जी का आरोहण होना है।