आकाश और अनंत अंबानी पहुंचे ऋषिकेश, कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई रवाना
- ANH News
- 5 मई
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के दोनों बेटे, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, शनिवार को अलग-अलग प्राइवेट चार्टर्ड विमानों के जरिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों की यात्रा बेहद गोपनीय रखी गई थी और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, अनंत अंबानी सबसे पहले सुबह 10:45 बजे निजी विमान से जौलीग्रांट पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा कारणों से लगभग डेढ़ घंटे तक विमान में ही समय बिताया, जिसके बाद दोपहर 12:30 बजे वह विमान से बाहर निकले और सख्त सुरक्षा घेरे में ऋषिकेश स्थित होटल ताज के लिए रवाना हुए।
शाम 5:30 बजे, उनके बड़े भाई आकाश अंबानी भी चार्टर्ड विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों को एयरपोर्ट से विशेष सुरक्षा के बीच बाहर लाया गया और अलग-अलग समय पर होटल ले जाया गया।

एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दोनों अंबानी भाइयों की यात्रा को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। यहां तक कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को भी कार्यक्रम की अंतिम जानकारी बेहद सीमित रूप में दी गई थी, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।

बताया जा रहा है कि आकाश और अनंत अंबानी कुछ ही देर में वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचें, जहां से वे मुंबई के लिए रवाना हो गए।