आक्रोश में वाहन संचालक, धरने पर बैठने को मजबूर
- ANH News
- 18 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 19 सित॰

ऋषिकेश के एआरटीओ कार्यालय परिसर में स्ट्रक्चर तैयार होने के बावजूद सरकारी ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर का संचालन शुरू नहीं होने से वाहन संचालक भड़क गए हैं। सेंटर संचालन की मांग को लेकर ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले संचालकों ने प्रशासन के खिलाफ प्रतिदिन दो घंटे का धरना देना शुरू किया है।
आज एआरटीओ कार्यालय परिसर में धरना स्थल पर वाहन संचालकों ने बताया कि लंबे समय से एआरटीओ कार्यालय परिसर में सरकारी ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर संचालन शुरू करने की मांग की जा रही है। लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
फिलहाल हरिद्वार देहरादून हाईवे पर माजरी में निजी ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस निजी सेंटर में कई प्रकार की अनियमिताएं देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा माजरी तक जाने के लिए उनके वाहनों का परमिट भी नहीं है। निजी सेंटर में जाने से समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। कई बार दो चक्कर लगाने के बाद भी वाहनों की फिटनेस नहीं मिल रही है। मजबूरी में वाहन संचालकों ने धरना देना शुरू किया है।
वाहन संचालकों ने निजी ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर को बंद करने के साथ वाहनो के टैक्स माफी और आर्थिक सहायता नीति लागू करने की मांग प्रशासन से की है। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी संचालकों ने दी है।





