top of page

Rishikesh: दिल्ली का 17 वर्षीय किशोर गंगा की तेज धाराओं में बहा, अबतक कोई सुराग नहीं

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 21 जुल॰
  • 2 मिनट पठन
ree

रायवाला (देहरादून): कोतवाली रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हरिपुरकलां गीता कुटीर घाट पर रविवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया, जब गंगा नदी में स्नान करते वक्त दिल्ली का 17 वर्षीय किशोर वंश चौहान पानी के तेज बहाव में बह गया।


घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन देर शाम तक किशोर का कोई सुराग नहीं लग पाया था।


परिवार के साथ आया था ऋषिकेश

गली नंबर 8 ए/1, मंडोली जेल रोड, हर्ष विहार, दिल्ली निवासी वंश चौहान (17) पुत्र राकेश चौहान, रविवार सुबह अपने परिवार के साथ हरिपुरकलां के गीता कुटीर घाट पर स्नान करने पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्नान के दौरान वह अचानक तेज जलधारा में आ गया और देखते ही देखते गंगा की गहराई में बह गया।


रेस्क्यू में जलस्तर बना बाधा

एसडीआरएफ ढालवाला इकाई के निरीक्षक कविंद्र सजवाण के अनुसार, सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गोताखोरों के साथ सर्च अभियान शुरू किया गया। हालांकि, इस समय गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिससे रेस्क्यू कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही हैं।


टीम ने गंगा के आसपास के हिस्सों में देर शाम तक गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन किशोर की कोई जानकारी नहीं मिल सकी।


सतर्कता की अपील

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि गंगा घाटों पर स्नान करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें, विशेषकर ऐसे समय में जब नदी का जलस्तर सामान्य से अधिक हो।


सावधानी की आवश्यकता

हर साल मानसून के दौरान गंगा घाटों पर इस प्रकार की दुखद घटनाएं सामने आती हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को चाहिए कि वे प्राकृतिक जलस्रोतों में स्नान करते समय चेतावनी बोर्ड, सुरक्षा निर्देश और स्थानीय प्रशासन के नियमों का पालन करें।

bottom of page