लाइसेंस निरस्त के बावजूद मेडिकल द्वारा दवाइयों का वितरण, SDM ने साईं मेडिकोज को किया सीज
- ANH News
- 15 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश: ड्रग लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद मेडिकल द्वारा दवाइयों बेचीं जा रही हैं. ये बहुत बड़ी लापरवाही का पूरा मामला सामने आया है जोकि सरकारी कैमरे में कैद हो चुका है. मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाला ये 'साईं मेडिकोज' नाम का मेडिकल है जिसका ड्रग लाइसेंस कैंसल कर दिया गया था. जब इसके बारे में प्रशासन को जानकारी मिली तो ऋषिकेश उप जिलाधिकारी योगेश महरा ने मेडिकल को सील कर दिया लेकिन इस दौरान भी मेडिकल संचालक ने मीडिया के साथ ही अपनी दबंगई दिखाना शुरू कर दिया. जिसका पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.
AIIMS के नजदीक साईं मेडिकल द्वारा चोरी छिपे मरीजों को दवाइयां वितरित की जा रही है. एसडीएम और तहसीलदार की छापेमारी में यह बड़ा खुलासा हुआ है।
SDM योगेश मेहरा ने बतायेनुसार इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा कई शिकायतें मिली है. अबतक मिली शिकायतों को संज्ञान में लेकर जांच की गई और मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
ड्रग विभाग से पता चला कि मेडिकल स्टोर संचालक का लाइसेंस पहले भी कई बार सस्पेंड किया गया है जोकि अब निरस्त किया जा चुका है। पूछताछ करने पर संचालक उल्टा प्रशासन के साथ ही बहस करता हुआ भी दिखाई दिया। फ़िलहाल कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को अग्रिम आदेशों तक के लिए सील कर दिया गया है और ड्रग विभाग को भी रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी इसी स्थान पर न्यू साईं मेडीकोज पर भी कार्यवावी हो चुकी हैऔर लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया था. बावजूद इसके मेडिकल संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. यही कारण है कि आज एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही की गई है.





