top of page

धामी सरकार-चली गरीब के द्वार, धामी सरकार-चली किसान के द्वार

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 27 अक्टू॰
  • 2 मिनट पठन
ree

27 अक्टूबर 2025 को देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, राज्य मंत्री स्तर के नेतृत्व में "बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर" का विधानसभा ज्वालापुर, ब्लॉक बहादराबाद के 3 गांवो में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर के दौरान कुल 75 शिकायत इस प्रकार प्राप्त हुई है -


1. डालूवाला कलां - 25

2. रसूलपुर टोंगिया - 17

3. डालूवाल मजबता - 33


शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करना तथा समाज कल्याण व अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना रहा।


शिविर में तीनो गांवो के समस्त सम्मानित लोगों ने सकड़, पानी व नेटवर्क की मूल समस्या का प्रस्ताव रखा जिसको जल्द ही शासन-प्रशासन को ही प्रेषित किया जायेगा।

ree

शिविर में क्षेत्रीय नागरिकों ने सैकड़ो की संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साहपूर्वक अपनी समस्याएं संबंधित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं।


इनमें कई समस्या एक जैसी थी जैसे किसान सम्मान निधि, सफ़ेद व पीला राशन कार्ड, आवास योजना, आधार कार्ड, छात्रवृत्ति, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन आदि जैसी समस्या सामने आयी, जिसमे से 35 समस्याओं का समाधान शिविर स्थल पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किया गया, जबकि कुछ जिला स्तर की समस्याएं थीं जिन्हें समाधान हेतु जिलाधिकारी महोदय व शासन को प्रेषित किया जाएगा।

ree

इस अवसर पर देशराज कर्णवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना साकार होगा

ree

शिविर में सभी संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बरखा रानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री सतीश कुमार, श्री विजयपाल, युवा नेता श्री अमित कुमार बिट्टू, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यगण एवं सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।



bottom of page