top of page

UPCL का दिवाली पर बिजली आपूर्ति को लेकर फुल प्रूफ सप्लाई प्लान

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 20 अक्टू॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 21 अक्टू॰

ree

दिवाली के पावन अवसर पर 24 घंटे निर्बाध और सशक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यूपीसीएल ने विशेष योजना तैयार की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में बिजली की मांग लगभग 4.6 करोड़ यूनिट के करीब चल रही है, जो उपलब्धता के अनुरूप है। दिवाली के दौरान बिजली की मांग में वृद्धि का अनुमान है, जो लगभग पांच करोड़ यूनिट से अधिक पहुंच सकती है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए यूपीसीएल ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और बाजार से आवश्यकतानुसार बिजली खरीदने की योजना बनाई है।


एमडी अनिल कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि दिवाली के दिन बिजली आपूर्ति पर हर समय सटीक नजर रखी जाए। यदि कहीं भी आपूर्ति में कोई रुकावट या समस्या उत्पन्न होती है, तो उपखंड अधिकारी से लेकर अधीक्षण अभियंता तक की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी जाए, जिससे यह जानकारी यूपीसीएल मुख्यालय तक तत्काल पहुंच सके। कंट्रोल रूम की स्थापना का उद्देश्य यही है कि किसी भी आपूर्ति संबंधी बाधा को न्यूनतम समय में दूर किया जा सके और उपभोक्ताओं को बिना किसी असुविधा के निर्बाध बिजली मिलती रहे।


इसके अलावा, आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हर खंड में ट्रॉली ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, ताकि यदि कोई ट्रांसफार्मर फूटता है या खराब होता है तो उसे तुरंत बदला जा सके। यूपीसीएल ने न केवल आपूर्ति की निरंतरता पर ध्यान दिया है, बल्कि बिजली के लोड पर भी लगातार निगरानी रखने की व्यवस्था की है। यदि किसी क्षेत्र में लोड संबंधी दिक्कतें उत्पन्न होती हैं, तो ट्रॉली ट्रांसफार्मर की सहायता से त्वरित समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही, उपभोक्ताओं के लिए 1912 हेल्पलाइन नंबर और कस्टमरकेयर ई-मेल (customercare@upcl.org) जैसे माध्यम भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके जरिए वे किसी भी आपूर्ति संबंधित शिकायत या समस्या को सीधे दर्ज करवा सकते हैं।


इसी प्रकार, यूजेवीएनएल भी दिवाली के दौरान 24 घंटे बिजली उत्पादन को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस उत्सव के दौरान अधिकतम विद्युत उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता से काम करें। हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर विशेष टीमें तैनात की गई हैं, जो बिजली उत्पादन को सुचारु बनाए रखने के लिए निरंतर निगरानी करेंगी। इस पूरी व्यवस्था का उद्देश्य है कि दिवाली के अवसर पर यूपीसीएल को आवश्यकतानुसार अधिकतम बिजली उपलब्ध हो, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की कोई भी समस्या न हो और वे पर्व का आनंद पूरी तरह से उठा सकें।


इस प्रकार यूपीसीएल और यूजेवीएनएल मिलकर दिवाली के शुभ मौके पर बिजली की निर्बाध और विश्वसनीय आपूर्ति के लिए हर संभव प्रबंध कर चुके हैं, ताकि त्योहार की रौनक को कोई बाधित न कर सके।

bottom of page