top of page

CCR से लेकर मनसा देवी उड़ान खटोला तक DM और SSP ने किया निरीक्षण

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 31 जुल॰
  • 2 मिनट पठन
ree

खबर के मुख्य बिंदु:


नगर क्षेत्र एवं हरकी पौड़ी क्षेत्रांतर्गत पर फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्त।


सड़क के किनारे बनी नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण एवं लगाई गई दुकानों को नगर निगम एवं पुलिस को दिए तत्काल हटाने के निर्देश।


श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत मनसा देवी जाने वाले सभी सीढ़ी मार्ग को बंद करने के दिए निर्देश ।


हरकी पौड़ी के पास सुभाष घट एवं नाई सोता घाट पर पार्क किए जा रहे दो पहिया वाहनों को हटाने के भी दिए निर्देश।


हर की पौड़ी क्षेत्रगत व्यापारियों के साथ नगर निगम,पुलिस एवं एचआरडीए के अधिकारियों को दिए बैठक करने के निर्देश।


हरिद्वार 31 जुलाई 2025: आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने नगर क्षेत्रांतर्गत एवं हरकी पौड़ी,मनसा देवी,अपर रोड पर किए गए अतिक्रमण का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।


डीएम मयूर दीक्षित ने कई निर्देश दिए...


-सड़क के किनारे नालियों के ऊपर किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो ताकि यातायात बाधित न हो।


-हरकी पौड़ी के पास स्थित सुभाष घाट एवं नाई सोता घाट पर पार्क किए जा रहे दो पहिया वाहनों को भी हटाने के निर्देश दिए।


-अवैध रूप से दुकानें संचालित हो रही है उन्हें भी तत्काल हटाने के दिए निर्देश।


-उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए है कि जिन स्थानों पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है उन स्थानों के भूमि अभिलेखों की जांच की जाये।


-पुलिस, नगर निगम, एचआरडीए एवं उप जिलाधिकारी को हर की पौड़ी क्षेत्रांतर्गत पार्क किए जा रहे दो पहिया वाहनों के संबंध में संबंधित व्यापारियों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए।

-मां मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिगत मंदिर को जाने वाली सभी सीढ़ी मार्ग को बंद करने और अपर रोड से मनसा देवी उड़ान खटोला तक मार्ग में दुकानदारों द्वारा लगाई गई त्रिपाल को भी तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया।


-तारों के बने जंजाल जोकि लटके हुयी स्थिति में हैं उन्हें दूरस्त करने के निर्देश दिए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाएगा। इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाएगा। और अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों को चिन्हित कर उनपर नियमानुसार हटाने की कार्यवाही की जाएगी।


इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह,एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह,अपर मेलाधिकारी कुंभ दयानंद सरस्वती,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ,सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ यातायात एसपी बलूनी, एसएचओ हरिद्वार रितेश शाह, हरकी पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

bottom of page