top of page

बिछड़ो को अपनो से मिला दून पुलिस ने लौटाई परिवार की खुशियां, 4 साल की बच्ची को सकुशल सौंपा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 24 अग॰
  • 2 मिनट पठन
ree

देहरादून: दून पुलिस की सक्रियता बड़ी दुर्घटनाओं को टालने में मददगार साबित होती रही हैं। पुलिस की इसी तीव्रता के चलते प्रदेश में कई हादसों या अपराध की संभावनाओं को लगाम लगा देते हैं। शनिवार को दून पुलिस ने घूम हुई एक चार साल की बच्ची को सकुशल उसके परिवार को वापस लौटाया है। बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों ने दून पुलिस का आभार जताया है।


दरअसल बीते शनिवार 23 अगस्त को सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन के पास एक छोटी बच्ची जिसकी उम्र 4 साल वर्ष है, लावारिस स्थिति में घूम रही है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा मासूम की सुरक्षा के दृष्टिगत उसे चौकी पर लाया गया। जहां उससे जानकारी करने की कोशिश की गई तो बच्ची द्वारा अपना नाम -संचिया, पिता का नाम -रामविलास तथा माता का नाम -माला देवी बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि वो अपने नाना जी के घर आई हुई है, जिनका वो पता नहीं बता पा रही थी।


उक्त बच्ची के संबंध में सिटी कंट्रोल ग्रुप व थाना ग्रुप को सूचना दी गई बच्ची के संबंध में लक्खीबाग क्षेत्र में मालूमात किया गया तो उसके परिजन नाना भजन पासवान पुत्र जगनमोहन पासवान निवासी- 324 लक्खीबाग चौकी पर आए तथा उनके द्वारा बताया गया कि उनकी पोती घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। जो खेलते-खेलते रास्ता भटककर रेलवे स्टेशन के पास पहुँच गई। वो सब भी बच्ची की आस पड़ोस में खोजबीन कर रहे थे।


फिर स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि उनकी पोती सकुशल चौकी लक्खीबाग पर है। मासूम बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द करते हुए भविष्य में बच्ची का ध्यान रखने हेतु हिदायत दी गई। मासूम को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया

bottom of page