top of page

युवक के लिए देवदूत बना ड्राइवर ओम, परिवहन विभाग ने किया सम्मानित

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 2 अग॰
  • 2 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: 30 जुलाई को नटराज बाईपास मार्ग पर हुए भीषण हादसे में दो ड्राइवरों की मौत हो गयी थी। लेकिन इस सड़क हादसे में ड्रिलिंग मशीन के हेल्पर की जान बच गयी थी। और उसे बचाने वाला भी ओम कुमार नाम का एक ट्रक ड्राइवर ही था। जो हादसे के कुछ अंतराल के बाद ही घटनास्थल से गुजरने वाला था। उसने देखा कि दो गाड़ियां बुरी तरह से धूं-धूं करके जल रही हैं। ओम कुमार ने आव देखा न ताव आगे बढ़ा और जलते ट्रकों में से एक युवक को जिन्दा बाहर खिंच ले आया।


गौरतलब है कि श्यामपुर बाईपास मार्ग पर 30 जुलाई की रात दो वाहनो के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में ड्रिलिंग मशीन के हेल्पर की जान एक ट्रक ड्राइवर ने बचाई है। इसका पूरा विवरण सीसीटीवी में कैद हो गया। सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने सीसीटीवी कैमरे में मिली ड्राइवर की फोटो के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। जिसकी पहचान ओम कुमार निवासी पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।


हेल्पर की जान बचाने पर परिवहन विभाग के कार्यालय में ओम कुमार को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा ओम कुमार का नाम जिला प्रशासन को केंद्र सरकार की 'राहवीर योजना' के तहत भेजा गया है। इस योजना के अंतर्गत ओम कुमार को हेल्पर की जान बचाने पर 25 हजार की धनराशि भी मिलेगी। एआरटीओ रावत सिंह और एआरटीओ प्रवर्तन ऋषिकेश रश्मि पंत ने ड्राइवर को सम्मानित किया है।

रश्मि पंत ने बताया कि ड्रिलिंग मशीन के हेल्पर की जान बचाने के बाद ओम कुमार अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया था। लेकिन सीसीटीवी कैमरे में ओम कुमार की तस्वीर हेल्पर की जान बचाते हुए कैद हो गई इसलिए ओम कुमार को बुलाकर सम्मानित किया गया है इस सम्मान का मकसद अन्य लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने के लिए प्रेरित करना है।

bottom of page