चेकिंग के दौरान युवक के कब्जे से देसी पिस्तौल बरामद, अवैध हथियार रखने के आरोप में भेजा जेल
- ANH News
- 6 जुल॰
- 1 मिनट पठन

रायवाला कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक के कब्जे से देसी पिस्तौल बरामद की है। देसी पिस्तौल बरामद होने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल बीएल भारती ने बताया कि नेपाली फार्म तिराहे से तीन पुलिया की ओर जाने वाले रास्ते पर देर रात एक काली फिल्म लगी स्कॉर्पियो कार खड़ी हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने चेकिंग के लिए दरवाजा खुलवाया तो स्कॉर्पियो कार में मौजूद युवक के पास देसी पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में युवक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका तो पुलिस ने पिस्टल को अपने कब्जे में लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा अभियुक्त की स्कॉर्पियो कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
अभियुक्त की पहचान वैभव वर्मा निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश भी कर रही है कि आखिरकार युवक ने किस मकसद से पिस्तौल अपने पास रखी हुई थी।





