top of page

हमारा लक्ष्य प्रत्येक छात्र-छात्राओं को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़ना- शिक्षा मंत्री

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 28 अग॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 29 अग॰

ree

देहरादून- प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अब स्काउट्स एंड गाइड्स गतिविधियों से अनिवार्य रूप से जोड़ा जाएगा, जिससे उनमें अनुशासन, नैतिक मूल्य, व्यावहारिक जीवन कौशल और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित की जा सके।


यह निर्णय भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड की प्रादेशिक परिषद की विशेष बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रादेशिक अध्यक्ष एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की। यह बैठक प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर, भोपालपानी (देहरादून) में आयोजित की गई।


दो लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य, शिक्षण संस्थानों में इकाइयों की स्थापना अनिवार्य:-

बैठक में डॉ. रावत ने घोषणा की कि आगामी दो वित्तीय वर्षों में दो लाख युवाओं का पंजीकरण स्काउट्स एंड गाइड्स में किया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर के सभी राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में स्काउट गाइड इकाइयों की स्थापना अनिवार्य रूप से की जाएगी।


उन्होंने भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में व्यवस्थित एवं ठोस कार्ययोजना तैयार करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी छात्र-छात्रा इस कार्यक्रम से वंचित न रहे।


“स्काउटिंग गतिविधियाँ बच्चों में नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम विकसित करती हैं। इन्हें स्कूली शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाना समय की आवश्यकता है,” — डॉ. धन सिंह रावत


ई-मैगजीन का विमोचन व मल्टीपल वॉल लाइन का लोकार्पण:

बैठक के दौरान मंत्री डॉ. रावत ने भारत स्काउट एंड गाइड्स उत्तराखंड की ई-मैगजीन का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल पत्रिका न केवल युवाओं को स्काउटिंग गतिविधियों की जानकारी देगी, बल्कि राज्य भर में साहसिक अभियानों, सेवा कार्यों और श्रेष्ठ उपलब्धियों को साझा करने का माध्यम भी बनेगी।


इस अवसर पर उन्होंने प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर में निर्मित मल्टीपल वॉल लाइन का भी लोकार्पण किया, जो प्रशिक्षण और साहसिक गतिविधियों के लिए विशेष रूप से विकसित की गई है।


अधिकारियों को किया गया सम्मानित, गतिविधियों की समीक्षा भी हुई

बैठक के उपरांत, राज्य के विभिन्न जनपदों से आए स्काउट्स एंड गाइड्स अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, बीते वर्ष की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी समय के लिए रणनीति व कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित:-

वंदना गर्ब्याल – प्रादेशिक आयुक्त गाइड एवं निदेशक, SCERT


आर.एम. काला – स्टेट सेक्रेटरी


कल्पना धामी – सह सचिव


बी.एस. बिष्ट – संगठन आयुक्त स्काउट


अंजलि चंदोला – संगठन आयुक्त गाइड


आर.एस. नेगी – प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट


डॉ. दलजीत कौर – कोषाध्यक्ष


हेमलता भट्ट – हेडक्वार्टर कमिश्नर


डी.आर.एम. भारती, जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी (देहरादून व टिहरी)


अन्य विभागीय अधिकारी

bottom of page