राफ्टिंग को फिर से शुरू करवाने की कवायद
- ANH News
- 22 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 23 सित॰

ऋषिकेश: गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से बंद पड़ी राफ्टिंग को फिर से चालू करने के प्रयास शुरू हुए हैं। 24 सितंबर को गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की टेक्निकल टीम और प्रशिक्षित गाइड गंगा में रेकीरन करेंगे। कोडियाला के निकट मरीन ड्राइव से मुनिकीरेती तक रेकीरन किया जाएगा। इस दौरान टेक्निकल टीम गंगा के लेवल को देखेगी और सुरक्षित राफ्टिंग के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
रिपोर्ट के आधार पर ही राफ्टिंग शुरू करने की तारीख तय की जाएगी। यदि टेक्निकल टीम की रिपोर्ट में सुरक्षा को लेकर कुछ कमियां आती है तो दोबारा से रेकीरन होगा। इस संबंध में गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के सचिव जसपाल चौहान ने राफ्टिंग कंपनियों के साथ बैठक भी की है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल गंगा का जल स्तर 338.50 मीटर है। यदि पहाड़ों में बारिश नहीं होती तो अगले दो दिनों में यह गंगा का जलस्तर कम होने की उम्मीद है।





