पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार
- ANH News
- 24 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिस की टीम फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग अभियान चला रही है।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी चिकित्सालय डोईवाला पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे, जहां घायल बदमाशों के उपचार की स्थिति का जायजा लिया।
दून अस्पताल फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी निकले घायल बदमाश-
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश दून चिकित्सालय के सामने हाल ही में हुई फायरिंग के मुख्य अभियुक्त हैं। इस घटना के संबंध में उनके विरुद्ध कोतवाली नगर देहरादून में हत्या के प्रयास (धारा 307 आईपीसी) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक स्कूटी, दो तमंचे, साथ ही जिंदा और खोखे राउंड भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीम फरार बदमाश की तलाश में लगातार जंगल में सघन कांबिंग और चेकिंग अभियान चला रही है।
घायल बदमाशों की पहचान-
घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड, करनपुर, देहरादून (उम्र 25 वर्ष) और शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर, देहरादून (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बदमाश पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित बताए जा रहे हैं।
एसएसपी ने किया मौके पर निरीक्षण, सघन चेकिंग के निर्देश-
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून स्वयं जोगीवाला चौकी पहुंचे और वहां संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग अभियान की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिए कि क्षेत्र में गश्त और तलाशी अभियान को और तेज किया जाए, ताकि फरार बदमाश को शीघ्र पकड़ा जा सके।
पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मुठभेड़ से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।





