Haridwar: नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण
- ANH News
- 29 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े जिसके लिए उत्तराखंड के शासन से प्रशासन तक पुरजोर कोशिश जारी है। यात्रा को सरल, सौहर्द और सुरक्षित सुगम बनाए जाने हेतु तथा यात्रा के दौरान लगने वाले जाम के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वधान में सोमवार को अतिक्रमण अभियान चलाया गया।

जिसके अंतर्गत भूपतवाला रोड के किनारे लगे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया इसके साथ ही फ्लाई ओवर के नीचे तथा आस-पास के क्षेत्रों में खोखे, पटरी तथा ढाबों को जब्त किया गया।

नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

इस दौरान उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, एसएनए रविन्द्र दयाल, हरिद्वार कोतवाल रितेश शाह, खड़खड़ी और सप्त़ऋषि चौकी के प्रभारी, एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी सहित नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।





