आबकारी विभाग की छापेमारी, देसी-अंग्रेजी शराब सहित 4 गिरफ्तार
- ANH News
- 18 अग॰
- 2 मिनट पठन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के बीच, आबकारी विभाग ने ऋषिकेश और डोईवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के तहत डोईवाला क्षेत्र के एक ढाबे पर की गई छापेमारी में 15 पेटी देसी शराब और 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया।
ढाबे से दो आरोपी गिरफ्तार
ढाबे में अवैध रूप से शराब रखे जाने की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान अशोक और लक्की, दोनों निवासी डोईवाला, को मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों अवैध शराब की बिक्री व भंडारण में लिप्त पाए गए।
दो अन्य व्यक्तियों से भी शराब बरामद
छापेमारी के दौरान क्षेत्र में चेकिंग अभियान के तहत दो अन्य व्यक्तियों के कब्जे से भी अंग्रेजी और देसी शराब के ट्रैटा पैक बरामद किए गए। पूछताछ में उनकी पहचान विशाल क्षेत्री, निवासी माजरी माफी, डोईवाला और प्रिंस कुमार, निवासी दीपनगर, देहरादून के रूप में हुई।
स्वतंत्रता दिवस पर शराब बिक्री पर थी पूर्ण रोक
निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने जानकारी दी कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदेश में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभागीय टीम को विशेष चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई।
अभियान में शामिल टीम के सदस्य:
एसआई आबकारी: उमराव सिंह राठौर
टीम सदस्य: आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, हेमंत सिंह, गोविंद सिंह, दीपा डोबरियाल, अंकित कुमार, आशीष प्रकाश (नाम दोहराया गया है, स्पष्टता आवश्यक)
स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर अवैध रूप से शराब की बिक्री और भंडारण न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी गंभीर अपराध है। आबकारी विभाग की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि विभाग प्रतिबंधित दिनों में कानून के पालन को लेकर पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।





