Rishikesh: शराब की आठ पेटियों के साथ 2 युवक गिरफ्तार
- ANH News
- 20 नव॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश में आबकारी विभाग की टीम ने गुमानीवाला क्षेत्र में एक कार से आठ पेटियां शराब तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह मामला स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। गिरफ्तार युवकों की पहचान भूपेश कुमार निवासी ज्वालापुर और ह्रदेश कुमार निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है।
आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद टीम ने गुमानीवाला में कार का पीछा किया। चेकिंग के दौरान कार को रोककर तलाशी ली गई तो आठ पेटियां शराब बरामद हुईं। तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र से शराब खरीदकर ऋषिकेश ला रहे थे।
तस्करों ने पकड़े जाने के समय माफी मांगने की कोशिश की और कार्रवाई से बचने के प्रयास भी किए, लेकिन आबकारी विभाग ने सख्त रवैया अपनाया। कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है और दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आबकारी विभाग ने बताया कि मामले की अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है। तस्करों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहे हैं या नहीं।
यह जांच इस बात का भी पता लगाएगी कि शराब तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। विभाग ने कहा कि यदि कोई और आरोपी सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।





