top of page

औली: वर्ल्ड स्नो डे पर उत्सव का माहौल, खिलाड़ियों और पर्यटकों संग CM धामी ने पत्नी के साथ बर्फ का मजा लिया

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 20 जन॰
  • 2 मिनट पठन


ree

औली में वर्ल्ड स्नो डे के अवसर पर स्थानीय स्कीइंग खिलाड़ियों और पर्यटकों ने बर्फ की बर्फीली वादियों का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान न केवल पर्यटक, बल्कि उनके बच्चे भी बर्फ में मौज-मस्ती करते हुए दिखाई दिए। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड/चमोली, आईस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली, विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड, पर्यटन कारोबारियों और स्थानीय स्कियर्स ने मिलकर विश्व हिम दिवस को खास तरीके से मनाया।


पर्यटकों और बच्चों ने बर्फ में स्नोमैन बनाने के साथ-साथ स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग, स्नो बोर्डिंग और फन स्कीइंग का भी भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य रविंद्र कंडारी, विवेक पंवार, संतोष कुंवर, दिनेश चंद्र भट्ट, और अजय भट्ट ने पर्यटकों को स्कीइंग की बुनियादी जानकारी दी, ताकि वे इस खेल का सही तरीके से मजा ले सकें।


संजय कुंवर ने बताया कि हर साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में विश्व के 45 देशों में वर्ल्ड स्नो डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य बर्फीले खेलों को बढ़ावा देना और लोगों को सर्दियों के मौसम का आनंद लेने के लिए प्रेरित करना है।


इस मौके पर जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप मंद्रवाल, किशोर डिमरी, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, सुहानी ठाकुर सहित कई अन्य पर्यटक और स्कीइंग से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं।


गीता धामी का औली दौरा:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने भी औली पहुंचकर यहां की खूबसूरत बर्फीली वादियों का आनंद लिया। यह कार्यक्रम पूरी तरह से निजी था, जिससे इसकी जानकारी कम लोगों को ही हो पाई। औली इन दिनों अपनी बर्फ से ढकी खूबसूरती के कारण हर किसी को आकर्षित कर रहा है।


शनिवार की शाम को गीता धामी बिना किसी तामझाम के औली पहुंची और रविवार को उन्होंने औली के विभिन्न स्थानों पर सैर की। इस दौरान आम पर्यटकों को भी यह नहीं पता चला कि उनके बीच मुख्यमंत्री की पत्नी भी सैर कर रही हैं।


औली में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है, और यह क्षेत्र सैलानियों से गुलजार है।

bottom of page