top of page

Haridwar: बेख़ौफ़ बदमाश ने सब इंस्पेक्टर पर बरसाई गोलियां, गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में कराया भर्ती

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 14 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

हरिद्वार में बदमाश का पीछा करते पुलिसकर्मी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस हमले में सब इंस्पेक्टर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जिन्हें बाद में गंभीर अवस्था में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया.


दरअसल पूरा मामला- हरियाणा पुलिस एक बदमाश को पकड़ने के लिए हरिद्वार पहुंची थी. हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार अपने चार पुलिसकर्मियों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार करने हरिद्वार पहुंची थी. हरिद्वार शहर कोतवाली रोडवेज बस स्टैंड के निकट बदमाश का पीछा करते हुए बदमाश नीचे गिर गया जिसके बाद उसने इंस्पेक्टर पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. सूचना पाकर हरिद्वार पुलिस ने पहुंचकर घायलावस्था सब इंस्पेक्टर को नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां गंभीर हालत होने से बाद में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया. इस हमले में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को तीन गोली लगी हैं.


पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार ऋषिकेश और रुड़की के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है. वहीं सीओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि बदमाश को पकड़ने के लिए जगह-जगह चेकिंग और नाकाबंदी की गई है. फ़िलहाल हरिद्वार पुलिस की ओर से लगातार बदमाश के तलाश की हरसंभव प्रयास कर रही है.

bottom of page