Rishikesh में देर रात फायरिंग, हरियाणा नंबर की कार में सवार युवकों ने ग्रामीणों को धमकाया
- ANH News
- 14 जुल॰
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश के गुमानिवाला क्षेत्र में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब हरियाणा नंबर की एक कार में सवार कुछ युवकों ने स्थानीय ग्रामीणों पर तमंचा तान दिया। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया, हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता और साहस से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी ऋषिकेश शहर क्षेत्र में हुई थी। इसी विवाद के चलते हरियाणा पंजीकृत वाहन में सवार कुछ युवक पीछा करते हुए देर रात गुमानिवाला क्षेत्र के गुज्जर बस्ती के पास पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जब उनकी कार गुमानिवाला जंगल क्षेत्र के समीप पहुंची, तो आगे रास्ता बंद होने के कारण वे वाहन से उतरकर गाली-गलौज करने लगे।
तमंचा तानकर धमकाने लगे युवक
घटना के दौरान जब स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने इन युवकों की गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का विरोध किया, तो उनमें से एक ने तमंचा निकालकर ग्रामीणों पर तान दिया। यह देख मौके पर मौजूद लोग भड़क गए और आरोपियों का डटकर विरोध किया।
डरकर भागे युवक, तमंचा भी छोड़ गए पीछे
गांव वालों की भीड़ जमा होते देख आरोपी युवक वहां से अपनी कार छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। इस अफरा-तफरी में उनके हाथ से तमंचा गिर गया, जिसे बाद में ग्रामीणों ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से छोड़ी गई कार और हथियार को कब्जे में ले लिया। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई। ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी उपद्रवी युवकों का इस प्रकार खुलेआम तमंचा लहराना बेहद चिंताजनक है। वे मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों पर समय रहते अंकुश न लगाया गया, तो स्थिति और भयावह हो सकती है। गनीमत रही कि इस मामले में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन यह एक गंभीर चेतावनी है। स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए।





