छठ पूजा पर सूर्य देव को दिया पहला अर्ध्य, छठ मनाने ऋषिकेश पहुंचे श्रद्धालु
- ANH News
- 28 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 28 अक्टू॰

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा की रौनक देखने को मिली। ऋषीकेश में पुर्वान्चालियो के पर्व छठ की रौनक देखने लायक है। इस पर्व को मनाने के लिये उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्वांचली और बिहार के लोग बड़ी संख्या में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुँचे और छठ पूजा को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया।

त्रिवणी घाट पर गंगा में श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया और मनोकामना मांगी। ऋषीकेश को उत्तराखंड का मिनी पूर्वांचल कहा जाता है। गंगा के तट पर छठ पर्व के मौके पर भक्तजन का तांता लगा था।
ऋषीकेश के त्रिवेणी संगम पर हर साल की तरह इस बार भी सूर्य को पहला अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालु जुटे। देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु छठ पूजा के लिए ऋषिकेश के गंगा घाटों पर पहुंचे और गंगा किनारों पर पंडाल बनाके पूजा-अर्चना की और डूबता सूरज को अर्ध्य दिया।





