top of page

छठ पूजा पर सूर्य देव को दिया पहला अर्ध्य, छठ मनाने ऋषिकेश पहुंचे श्रद्धालु

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 28 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 28 अक्टू॰

ree

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा की रौनक देखने को मिली। ऋषीकेश में पुर्वान्चालियो के पर्व छठ की रौनक देखने लायक है। इस पर्व को मनाने के लिये उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्वांचली और बिहार के लोग बड़ी संख्या में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुँचे और छठ पूजा को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया।

ree

त्रिवणी घाट पर गंगा में श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया और मनोकामना मांगी। ऋषीकेश को उत्तराखंड का मिनी पूर्वांचल कहा जाता है। गंगा के तट पर छठ पर्व के मौके पर भक्तजन का तांता लगा था।


ऋषीकेश के त्रिवेणी संगम पर हर साल की तरह इस बार भी सूर्य को पहला अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालु जुटे। देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु छठ पूजा के लिए ऋषिकेश के गंगा घाटों पर पहुंचे और गंगा किनारों पर पंडाल बनाके पूजा-अर्चना की और डूबता सूरज को अर्ध्य दिया।

bottom of page