top of page

रामू पकोड़े वाले के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, सरकारी लैब में भेजे सैंपल

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 18 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: हरिद्वार देहरादून हाईवे स्थित छिद्दरवाला में रामू पकोड़े वाले की मुसीबत कम होती नजर नहीं आ रही है। पहले सरेआम देसी कट्टे से फायरिंग करने के मामले में बेटे से परेशान हुए रामू पकोड़े वाले के पकोड़े में निकले कीड़े ने रामू को मुसीबत में डाल दिया है। क्योंकि पकोड़े में निकले कीड़े की वायरल वीडियो का संज्ञान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ले लिया है।


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रामू पकोड़े वाले से मामले में पूछताछ की और उसके पकोड़े के साथ तेल के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए हैं। सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर स्थित सरकारी लैब में भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट का अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। यदि रिपोर्ट में गड़बड़ मिलती है तो अधिकारी ने रामू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से हो रही इस कार्रवाई के बाद रामू पकोड़े वाले की चारों ओर जमकर किरकिरी हो रही है।

ree

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रामू को निर्देशित किया है कि वह अपनी दुकान पर एक शिकायत रजिस्टर भी रखें। जिसमें कोई शिकायत दर्ज होती है तो तत्काल अपने स्तर से निस्तारण करें। यदि ऐसा नहीं होगा तो नियम अनुसार कार्रवाई करने की चेतावनी रामू को दी है। फिलहाल सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

bottom of page