कातिल दोस्त! पहले 32 बार चाकू से गोदा, फिर खुद अस्पताल पहुंचाया, पूरा मामला
- ANH News
- 27 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड के ऋषिकेश क्षेत्र के मुनिकीरेती में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। शराब के ठेके के बाहर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।
नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगीपट्टी स्थित मटियाली गांव निवासी रायचंद कंडारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से अपने परिवार सहित मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में रह रहे हैं। शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे पड़ोस में रहने वाला अक्षय ठाकुर, रायचंद के 30 वर्षीय बेटे अजेंद्र को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया।
रात नौ बजे तक जब अजेंद्र घर नहीं लौटा, तो चिंतित पिता ने फोन किया। फोन पर अजेंद्र ने बताया कि वह खारास्रोत क्षेत्र में अंग्रेज़ी शराब की दुकान के पास मौजूद है। इसके कुछ समय बाद रात करीब 10 बजकर 38 मिनट पर रायचंद को फोन आया कि अजेंद्र पर उसके ही कुछ साथियों ने हमला कर दिया है और उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।
घबराए परिजन तुरंत ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां अजेंद्र का कोई पता नहीं चला। इसके बाद वे मायाकुंड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बेटे को लहूलुहान हालत में पाया। बताया जा रहा है कि पिता को देखते ही आरोपी अक्षय अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अजेंद्र को परिजनों ने तुरंत एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के शरीर पर चाकुओं के 32 गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस जघन्य वारदात से स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा। रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने बदरीनाथ हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, दोषियों को सख्त सजा देने और खारास्रोत क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान को स्थायी रूप से बंद करने की मांग की।
करीब छह घंटे तक चले जाम के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाने की कोशिश की। मुनिकीरेती थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि मृतक के पिता रायचंद कंडारी की तहरीर पर मुख्य आरोपी अक्षय ठाकुर, उसके साथी सोनू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस घटना ने न केवल क्षेत्र में दहशत फैला दी है, बल्कि शराब की दुकानों के आसपास फैले आपराधिक माहौल और कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।





