मुख्यमंत्री भेंट कर गगनदीप बेदी ने जताया आभार भाव, कहा- समाज सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा
- ANH News
- 24 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश निवासी गगनदीप सिंह बेदी ने अपने परिवार सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उनका हृदयपूर्वक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
गगनदीप बेदी ने मुख्यमंत्री से कहा,
"आपने जिस आत्मीयता और स्नेह से मेरे छोटे भाई को अपना समझकर समर्थन दिया है, उसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार आपके प्रति सहृदय कृतज्ञ हैं। साथ ही आपने मुझे उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य नियुक्त कर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर विश्वास जताने के लिए मैं आपका विशेष आभार प्रकट करता हूँ। इस दास से जो भी सेवा उत्तराखंड की जनता और समाज के लिए बन पाएगी, वह पूर्ण निष्ठा से की जाएगी।"

इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गगनदीप बेदी की सराहना करते हुए कहा,
"तुम्हारी लगन, निष्ठा और समाज सेवा के प्रति समर्पण प्रशंसनीय है। तुम लगातार समाज के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करते आए हो और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे भी तुम इसी भाव से सेवा में लगे रहोगे। वाहेगुरु तुम्हारे हर कार्य में रक्षा करें और तुम्हें सफलता प्रदान करें।"
इस सम्मान भेंट के अवसर पर गगनदीप बेदी के परिवारजन — अमंदीप कौर बेदी, जपजीत सिंह बेदी, जपजोत सिंह बेदी और कवनूर कौर बेदी भी उपस्थित रहे।





