top of page

गणेश विसर्जन के दौरान गंगा में बहा युवक, परिवार में मचा कोहराम

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 सित॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 4 सित॰

ree

गणेश चतुर्थी की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गईं, जब प्रतिमा विसर्जन के दौरान 38 वर्षीय युवक निखिल गुप्ता गंगा में बह गया। हादसा मंगलवार देर रात राजघाट क्षेत्र में हुआ, जहां निखिल अपने दोस्तों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गया था।


घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कनखल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।


पैर फिसला और बहाव में बह गया निखिल:

मिली जानकारी के अनुसार, निखिल गुप्ता, निवासी संदेश नगर, कनखल, अपने मित्रों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए राजघाट पर पहुंचा था। प्रतिमा को प्रवाहित करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहती गंगा में बहने लगा।

मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह देखते ही देखते लापता हो गया।


घटना का वीडियो वायरल, परिवार में कोहराम:

इस हृदयविदारक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें निखिल गंगा की धार में बहता दिखाई दे रहा है। वीडियो देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

निखिल के करीबी दोस्त राहुल और शैलेन्द्र ने बताया कि वह मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना और विसर्जन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। इस बार की भक्ति भरी रात उसके लिए अंतिम सिद्ध हुई।


सर्च ऑपरेशन जारी, गंगा का तेज बहाव बना चुनौती:

कनखल थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा और गंगा का तेज बहाव अभियान में बाधा बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि तलाश सुबह से फिर शुरू की गई है और टीम लगातार प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द युवक का पता चल सके।

bottom of page