top of page

राजभवन में ध्यान-योग केंद्र का शुभारंभ, राज्यपाल ने दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 3 अक्टू॰
  • 2 मिनट पठन
ree

राजभवन में गुरुवार को एक विशेष आयोजन के अंतर्गत माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने ध्यान-योग केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए योग और ध्यान को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया तथा संतुलित एवं स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया।


राज्यपाल ने इस पहल को "स्वस्थ जीवन की दिशा में एक सशक्त और दूरदर्शी कदम" बताते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, मस्तिष्क और शरीर के मध्य सामंजस्य स्थापित करने की एक प्रभावी पद्धति है, जो जीवन को सकारात्मकता और ऊर्जा से भर देती है।


उन्होंने आज की तेज़ रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली की ओर संकेत करते हुए कहा कि योग न केवल तनाव और चिंता को दूर करने का माध्यम है, बल्कि यह कई प्रकार की मानसिक और शारीरिक व्याधियों से निपटने में भी सहायक सिद्ध होता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।


राज्यपाल ने इस विश्वास के साथ कहा कि राजभवन परिसर में प्रारंभ हुआ यह ध्यान-योग केंद्र न केवल यहाँ कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि यह पूरे राज्य में संतुलित जीवनशैली, स्वास्थ्य और मानसिक शांति का संदेश भी प्रसारित करेगा।


उन्होंने राजभवन परिवार के सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस केंद्र का नियमित रूप से लाभ उठाएं और स्वयं को योग के माध्यम से सशक्त एवं सकारात्मक बनाएं। साथ ही, उन्होंने इस केंद्र की स्थापना में योगदान देने वाले विभागीय अधिकारियों, तकनीकी टीमों एवं आयुष विभाग के चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास प्रदेश भर में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगा।


इस शुभ अवसर पर सचिव राज्यपाल श्री रविनाथ रामन, विधि परामर्शी श्री कौशल किशोर शुक्ल, अपर सचिव श्री विजय कुमार जोगदंडे, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज बच्चास, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता श्री दिवाकर धस्माना सहित अनेक गणमान्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

bottom of page